बागपत, जून 24 -- रेस्टोरेंट के सामने से कार हटाने के लिए बोलना गार्ड को महंगा पड़ गया। कार सवार युवकों ने गार्ड की पिटाई कर डाली और उसकी जेब से आठ हजार रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मीतली गांव निवासी नेत्रपाल ने बताया कि वह पास के ही सिद्दी विनायक रेस्टोरेंट में गार्ड की नौकरी करता है। गत दिवस शाम के समय रेस्टोरेंट पर एक कार पहुंची, जिसमें से गांव के ही दो युवक नीचे उतरे। उसने युवकों से कार को गेट के सामने से हटाने के लिए बोला, तो उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली। जेब में रखी आठ हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मीतली गांव निवासी प्रदीप ओर सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी डीके ...