अमरोहा, अक्टूबर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात में सोमवार देर रात दो कारों की टक्कर के बाद नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर हंगामे के हालात बन गए। कार सवार युवकों ने दूसरी कार में सवार चांदपुर निवासी युवक को खींचते हुए बाहर निकाल लिया। बीच सड़क दौड़ाते हुए लाठी-डंडों और बेल्टों से उसकी जमकर पिटाई की। विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को घेर लिया। आरोपियों के समर्थन में आए लोगों ने सड़क पर कब्जा करते हुए उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। बवाली युवक करीब एक घंटा तक उत्पात मचाते रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बमुश्किल विवाद निपटाया। मामले में पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। रात करीब सवा नौ बजे की यह घटना थाना क्षेत्र की सीमा में नूरपुर-अमरोहा रोड पर उप सरपंच टी कॉर्नर के सामने की है। बिजनौर जिले के कस...