शामली, नवम्बर 24 -- देर रात्रि कार सवार युवकों ने शहर के माजरा रोड पर स्टंड करते हुए जमकर हुडदंग मचाया। युवक गाडी में लटक कर और छत पर बैठकर जमकर शोर शराबा करते रहे और खुद की जान को जोखिम में डालने के साथ साथ दूसरी की जान को भी जोखिम में डाल रहे थे। कई जगहों पर राहगीर उक्त युवकों की गाडियों की बाल बाल बचे है। गत शनिवार देर रात्रि दो गाडियों स्कॉर्पिओ व थार में सवार होकर कुछ युवक शहर के माजरा रोड पर पहुंचे। जहां उन्होने गाडियों की खिडकियों मंे लटककर और छत पर बैठकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए जमकर हुडदंग मचाया। युवकों ने स्टंड करते हुए कई लोगों की जान को भी जोखिम में डाल दिया। इस दौरान बाइक सवार लोग बाल बाल बचे। कई बुर्जुग सडक पार करते समय हादसे से शिकार होने से बच गए, लेकिन उक्त युवक नही माने और हुडदंग मचाते हुए शहर के नवीन मंडी की ओर फरार ...