प्रयागराज, जून 2 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के कुरिया मोड़ पर सोमवार शाम कार सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में बाइक से घर की ओर जा रहे दो छात्रों को जमकर पीटा। जब तक पुलिस पहुंचती फरार हो गए। कुरिया मोड़ के पास सोमवार शाम को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वह कॉलेज से आगे मोड़ के पास पहुंचे उसी दौरान फिल्मी स्टाइल में एक स्कॉर्पियो कार बाइक के सामने आ गई। कार से एक युवक डंडा लेकर कूदा और बिना किसी बातचीत के बाइकसवार छात्र को पीटने लगा। बाइक में सवार दूसरा छात्र जब विरोध करने लगा तो कार में बैठे अन्य युवक भी निकलकर हमला कर दिया। सूचना पर पीआरबी और चौकी प्रभारी पहुंचे। तब तक वहां से सभी फरार हो चुके थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...