मेरठ, जून 19 -- भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव निवासी ट्रांसपोर्टर की परतापुर स्थित बीके ट्रांसपोर्टर में गाड़िया चलती है। कागजों में गड़बड़ी होने पर मंगलवार रात ट्रांसपोर्टर गाड़ी लेकर अछरोडा बहादरपुर मार्ग पर पहुंचा। इसी दौरान नीले रंग की कार सवार युवकों ने खुद को परतापुर थाने का एसओ बताकर युवक के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में रखे 43 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। भावनपुर थाना क्षेत्र के जई गांव निवासी साकिब पुत्र जाकिर की ट्रक परतापुर स्थित बीके ट्रांसपोर्टर से अटैच है। मंगलवार को उसका ट्रक परतापुर से माल लोड करके गाजियाबाद के लिए जाने के लिए तैयार था। कागजों में गड़बड़ी मिलने पर साकिब अपनी गाड़ी लेकर फैक्ट्री के लिए जा रहा था। जैसे ही वह परतापुर थाना क्षेत्र के अछरौडा बहादरपुर मार्ग पर पहुंचा ...