अमरोहा, मई 5 -- बारात में शामिल होने जा रहे कार सवार युवकों ने खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार रविवार को एक बरात की कुछ कारें गुजर रही थी, जिनमें युवक सवार थे। वीडियो में युवक कार में तेज म्यूजिक बजाकर खिड़की से निकलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बृजघाट क्षेत्र में जीरो पाइंट के पास का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...