नोएडा, दिसम्बर 31 -- ग्रेटर नोएडा। कार चला रही एक महिला ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार घायल हो गया। सेक्टर ओमीक्रोन-1 में रहने वाले रत्नेश कुमार की पत्नी नीतू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनके पति बाइक से सेक्टर गामा दो जा रहे थे। कार सवार एक महिला ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रत्नेश घायल हो गए। इस दौरान वहां मौजूद कुनाल और अमित ने महिला का पक्ष लेते हुए अभद्रता की। पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...