लखनऊ, जून 22 -- सिसेंडी में रविवार शाम कार में बाइक की टक्कर लगने पर जमकर विवाद हुआ। कार सवार महिलाओं ने स्टील की रॉड से बाइक सवार पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने पर ग्रामीणों को दौड़ा कर पीटा। कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास किया। इस पर कार सवारों ने तीन लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। झगड़े की सूचना पर पहुंचे सिपाही के साथ भी अभद्रता की गई। उन्नाव लंगडा खेड़ा निवासी आकाश रविवार शाम बाइक से घर जा रहे थे। सिसेंडी कस्बे के पास बाइक की एक कार से मामूली टक्कर हो गई। इस पर कार सवारों ने आकाश को रोक लिया। पीड़ित के मुताबिक कार सवार के पक्ष से दो अन्य कारों से लोग आए, जिनमें महिलाएं भी थीं। आकाश के साथ सरेराह मारपीट की गई। झगड़ा होते देख सिसेंडी निवासी प्रदीप बीचबचाव करने पहुंचे। इस पर महिलाएं स्टील की रॉड लेकर टूट पड़ीं। वीडियो बनाने ...