अयोध्या, मई 25 -- भदरसा, संवाददाता । पूराकलंदर थाना पुलिस ने सोहावल क्षेत्र निवासी पीड़ित की शिकायत पर कार सवार के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है। रौनाही थाना क्षेत्र के अरथर गांव के मजरे कुर्मी का पुरवा निवासी राम अचल वर्मा (55) पुत्र राम मनोहर वर्मा उर्फ सभादीन वर्मा का कहना है कि शुक्रवार की शाम वह प्रतापगढ़ जाने के लिए नगर कोतवाली के नाका बाईपास शहीद भवन के सामने खड़े थे।इसी दौरान एक कार सवार तीन लोग आए और प्रतापगढ़ जाने की बात कहकर अपनी कार पर बिठा लिया। प्रयागराज हाइवे पर रास्ते में कार सवार ने उनसे साढ़े आठ हजार रुपए,सोने की अंगूठी,एटीएम और मोबाइल छीन लिया,लेकिन बाद में मोबाइल वापस कर दिया और रोडवेज वर्कशॉप के पास उतार कर भाग गए। घटना के बाद वह घर चला गया था और अब तहरीर दे रहा है। प्रभारी न...