फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। संतोष नगर में मंगलवार सुबह सैर पर निकले 11वीं के छात्र और उसके भाई को स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। साथ ही दोपहर तक अलग-अलग जगह घुमाते हुए जमकर मारपीट की और छोड़ने के एवज में परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। दोनों भाइयों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र पीयूष संतोष नगर में परिवार के साथ रहता है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे वह सैर पर निकला था और अपने एक दोस्त के साथ एक चाय की दुकान बैठकर बात कर रहा था। इस दौरान नशे में धुत स्कार्पियो सवार पांच बदमाश पियूष और उसके दोस्त ...