मथुरा, नवम्बर 21 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत वृंदावन कट के समीप बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने स्वयं को इंकम टैक्स अधिकारी बता कंटेनर रुकवाया और कार से हेयर ऑयल का एक कार्टून लूट ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गयी है। बुधवार रात कंटेनर चालक पश्चिम बंगाल से पंजाब हेयर ऑयल के कार्टून लेकर आ रहा था। बताते हैं कि रात करीब 12 बजे वृंदावन कट के समीप कार सवार तीन बदमाशों ने कंटेनर रुकवाया और कागजात मांगे। बताते हैं कि कार सवारों ने अपने आप को इंकमम टैक्स ऑफिसर बताते हुए समान चेक करने की बात की। इससे घबराकर चालक ने सामान के बारे में जानकारी देते हुए कागजात दिखाते हुए कहा कि इसमें हेयर ऑयल है। कार सवार कंटेनर से हेयर ऑयल का एक कार्टून ले गये और मांट टोल पर आकर मिलने की बात कह कर चले गये। कंटेनर चालक की सूचना...