संभल, अगस्त 10 -- अस्पताल में नाइट ड्यूटी करके घर जा रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने अपनी कार में डाल लिया। बाद में बदमाश उसका मोबाइल लूट ले गए और मारपीट कर बेहोशी की हालत में अलीगढ़-चंदौसी रेल मार्ग स्थित रेलवे फाटक के निकट फेंक गए। युवक ने परिजनों को फोन किया इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पतरोआ निवासी शिवम पुत्र कमल सिंह पुरानी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। वह रात 12 बजे करीब ड्यूटी समाप्त कर पैदल ही घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन शिवम ने मोबाइल नहीं छोड़ा। उसके बाद बदमाशों ने कार रोककर उसे कार में डाल लिया। बाद में वह शिवम का मोबाइल लूटकर और मारपीट कर चंदौसी-...