अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में असलहे से लैस कार सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने जलालपुर बाजार से अपने मित्र के साथ बाइक से घर जा रहे युवक पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सरेराह युवक की पिटाई व बाइक तोड़फोड़ की घटना से अफरा तफरी मच गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत की तो सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना शुक्रवार शाम की है। जब अभय दूबे (18) निवासी अम्बर पट्टी उसरहा अपने दोस्त अर्पित यादव के साथ बाइक से अपनी मां के लिए जूस लेकर घर वापस आ रहा था। इसी बीच सुरहुरपुर रोड पर चाड़ीडीहा गांव के निकट कार सवार आधा दर्जन नकाब पोश बदमाश पहुंचे और अभय पर हमला कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित ने बगल के खेत ...