बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। लखनऊ के चारबाग से निजी कार में भाड़ा तय कर बैठे युवक के साथ कार सवार बदमाशों में मारपीट की। उसके पास रहे 32 हजार रुपये, मोबाइल आदि लूट लिया। इसके बाद रास्ते में ही उसे कार से ढकेल कर फरार हो गए। पीड़ित ने सिद्धार्थ नगर अपने घर जाने के लिए निजी गाड़ी पर बैठा था। किसी तरह नगर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिद्धार्थ नगर के थाना गोल्हौरा के ग्राम करहीखास निवासी जीत कुमार पुत्र चन्द्रभान सात जून की रात मुंबई से फ्लाइट लेकर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। रात करीब 11:50 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह कैब से चारबाग बस अड्डा पहुंचे, लेकिन सिद्धार्थनगर के लिए कोई बस नहीं मिली। जीत कुमार ने बताया कि उनके पिताजी की तबीयत खराब होने के कारण वे जल्द घर पहुंचन...