उन्नाव, नवम्बर 6 -- गंजमुरादाबाद। कार सवार बदमाशों ने लोडर रुका किसान के सीने पर चाकू लगा उससे 80 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने मामले की तहरीर बेहटामुजावर थाना में दी है। जनपद हरदोई में थाना कासिमपुर के तोरना देव गांव के रहने वाले किसान महेंद्र पुत्र रामगुलाम बुधवार सुबह लोडर से अपनी उपज बेचने बांगरमऊ कृषि मंडी आया हुआ था। यहां से मक्का व गेहूं की फसल बिक्री से मिले 80 हजार रुपये लेकर महेंद्र अपने गांव जा रहा था। बुधवार दोपहर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में ढोलौवा गांव के निकट कार सवार बदमाशों ने लोडर रुकवा लिया। लोडर रुकते ही महेंद्र के सीने पर चाकू लगाकर जेब में रखे 80 हजार रुपये छीन लिए। घटना अंजाम देने के बाद फरार हो गए। भयभीत पीड़ित ने बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रूरी रसूलपुर निवासी रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी। रिश्तेदार ने ...