अमरोहा, नवम्बर 9 -- नौगावां सादात, संवाददाता। कार सवार बदमाशों ने धोखे से तालाब पर बुलाने के बाद मछली कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। खींचते हुए जबरन कार में बिठाने का प्रयास किया। विरोध कर तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया। हमले में मछली कारोबारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। लोगों को जमा होते देख बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात हमलवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना क्षेत्र के गांव जाजरू की है। यहां मोहम्मद शरीफ का परिवार रहता है। उनका बेटा असलम पेशे से मछली कारोबारी है। गांव में ही वह एक तालाब में मछली पालन करता है। शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे असलम के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने व्यक्ति ने मछली की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में मिलने के लिए गांव आने की बात कही। इसके ...