हापुड़, नवम्बर 27 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-09 पर एक ट्रक ने कार सवार तीन पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीनों पुलिस कर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किसी प्रकार मरहम-पट्टी लगाकर मामले की जांच की। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक गाड़ी रॉग साइड से गांव सिमरौली के पास से आ रही थी। तभी एक ट्रक मौके पर आया और उसने कार में चालक की तरफ से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार में तीन पुलिस कर्मी सवार थे। जिन्हें हल्की-फुल्की च...