रुडकी, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर ढाढेकी में दो बाइक सवारों ने कार सवार व्यक्ति पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी कर दी। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अदनान निवासी ग्राम बालेकी युसुफपुर, थाना भगवानपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह 14 अगस्त को सुबह लगभग 9:20 बजे अपनी चचेरी भाभी को लेने के लिए ग्राम अकबरपुर ढाढेकी आए थे। वह अपनी कार से भाभी को लेकर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से बाहर निकले, दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा शुरू किया। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उनकी कार पर गोली चलाई। गोली की आवाज सुनकर पीड़ित घबरा गया और अपनी कार को तेजी से भगाया। इस दौरान बाइक सवारों ने पीछा जारी रखा और एक और गोली चलाई, जो कार के पीछे की तरफ लगी। पीड़...