रुडकी, अगस्त 16 -- सड़क दुर्घटना के मुकदमे में पुलिस को बयान देकर लौट रहे युवक व उसके परिजनों को गुरुवार के दिन कुछ लोगों ने बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर घेर लिया और उनके साथ मारपीट की थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पिछले दिनों लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें सेठपुर निवासी अनुराग चौधरी की मृत्यु हो गई थी। इसमें रामपुर (कोतवाली गंगनहर रुड़की) निवासी नवाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। नवाब अपने पिता महबूब, भाई रईस तथा वहाब के साथ कार से कोतवाली आया था। बयान दर्ज होने के बाद देर शाम चारों घर लौट रहे थे। आरोप है कि बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बाइक पर सवार छह लोगों ने ओवरटेक करके उनकी कार रूकवाई और उनसे ...