विकासनगर, अप्रैल 23 -- पछुवादून में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तेज रफ्तार कार का कहर सेलाकुई में देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में दस छात्र घायल हो गए। इनमें सात छात्राएं और तीन छात्र हैं। घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। एक छात्रा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। वह सेलाकुई मानसिक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक सेलाकुई के निगम रोड स्थिति अटल आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र छुट्टी के बाद पैदल और साइकिल से घरों को लौट रहे थे। इस दौरान निगम रोड से तिलक रोड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कार ने त्रिशला मंदिर के पास पैद...