गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान में 26 सितंबर को तड़के बेकाबू कार ने तीन दुकानदारों को रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 29 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एमटेक का छात्र बताया जा रहा। कविनगर मैदान में इन दिनों रामलीला मंचन के साथ मेला भी लगा है। मेला समाप्ति के बाद दुकानों पर काम करने वाले मजदूर वहीं सोए हुए थे। 26 सितंबर को तड़के करीब साढ़े तीन बजे कार सवार चार युवक मेले के मुख्य गेट पर पहुंचे और गार्ड से जेडी चाप वाले का नाम लेकर अंदर प्रवेश कर गए। कुछ देर बाद जब कार सवार ने दुकानों के बाहर सो रहे तीन मजदूरों को रौंदते हुए गेट से बाहर निकल गए। हालांकि, कुछ मजदूरों ने कार चालक का पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर...