सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानीगढ़ पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार शेषमणि मिश्र (35) व उनकी पत्नी वंदना मिश्रा (32) ग्राम खरियौना जनपद अयोध्या गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पे सीएचसी बल्दीराय से जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। बल्दीराय के चिकित्सक डाक्टर अशोक ने बताया कि हालत गंभीर थी, जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...