पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर में 33 केवी लाइन के विद्युत पोल पर कार सवार युवक ने टक्कर मार दी। इससे पूरे शहर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली गुल होने से गर्मी में पूरी रात की मशक्कत के बाद भी शहर की सप्लाई चालू नहीं की जा सकी। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया। इसके अलावा तेज आंधी और बारिश के कारण भी कई जगह फाल्ट हुए। रविवार रात शुरू हुई बारिश के बीच शहर के असम चौराहे के समीप 33 केवी की विद्युत में लाइन के पोल में अज्ञात कार सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण पूरे शहर की सप्लाई रात दस बजे बाधित हो गई। शहर से जुड़े खकरा, नकटादाना, स्टोर रूम और रामलीला फीडर पूरी तरह से ठप हो गए। जिस कारण पूरे शहर के हजारों घरों में अंधेरा छा गया। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम ने विद्युत पोल की मरम्...