सहारनपुर, सितम्बर 30 -- कार सवार युवक द्वारा स्कूल से लौट रही नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर छेड़छाड़ व पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार दोपहर कक्षा 11 की छात्रा स्कूल से वापस घर लौट रही थी। तभी कार सवार युवक ने कार में लिफ्ट देने की बात कही, तो छात्रा ने लिफ्ट लेने से इंकार कर दिया। आरोप है कि विरोध से गुस्साए युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को बताई। परिजनों ने मामले की थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को ग्राम...