मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- छपार टोल प्लाजा के कर्मचारी के साथ कार सवार दो युवकों ने गालीगलौज व मारपीट की। आरोपियो ने कार से टोल का बुम भी तोड दिया। पीडित ने पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्र के गांव सिम्भालकी निवासी योगेश कुमार पुत्र ओमपाल ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि वह दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर लाइन इंचार्ज के रुप में काम करता है। शुक्रवार रात में टोल पर छपार साइड में 10 नम्बर लाइन पर तैनात था। तभी कार सवार दो युवकों ने वीआईपी लाइन पर आकर रुक गई, और टोलकर्मियों को लाइन खोलने को कहते हुए गाली गलौज करने लगा। उसके द्वारा विरोध करने पर एक आरोपी तमंचे से गोली मारने की धमकी देने लगा। चालक ने तेजी से कार चलाते हुए लाइन तोडकर उसके ऊपर कार चढाने का प्रयास किया उसने किसी तरह से वहां से भा...