अमरोहा, फरवरी 11 -- कार सवार दो दोस्तों को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया गया। कार से खिंचकर उतराने के बाद आरोपियों ने बीच सड़क दौड़ाकर पीटा और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नालू खुर्द में सोमवार शाम की है। क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी कासिम अपने दोस्त आरिफ के साथ एक दावत में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे। उनका आरोप है कि गांव नालू खुर्द के रहने वाले रिफाकत, शाहरुख, अरशद उर्फ बिल्लू व समीर ने रास्ते में घेर लिया। कार से उतारने के बाद चारों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर कार क्षतिग्रस्त कर दी। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी...