मेरठ, दिसम्बर 3 -- दौराला। नगली आजड़ निवासी एक युवक पर सकौती से गांव पैदल लौटने के दौरान शाहपुर गांव के पास बाग के सामने कार सवार तीन लोगों ने टक्कर मारने का प्रयास किया। वह किसी तरह बचकर भागा तो कार सवारों ने फायरिंग कर रोक लिया और जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। थाने पर दी तहरीर में नगली आजड़ निवासी पीड़ित ओमकार ने बताया कि वह सोमवार देर शाम शादी समारोह से गाड़ी से आया था। नगली गेट के पास वह गाड़ी से उतरकर पैदल गांव लौट रहा था। शाहपुर गांव के पास स्थित बाग के पास पहुंचने पर कार सवार उसके गांव के ही तीन लोगो ने टक्कर मारने का प्रयास किया। किसी तरह उसने बचते हुए विरोध किया तो कार सवार एक युवक ने उस पर फायरिंग की। बराबर से गोली निकलने पर वह भागने लगा तो कार सवार तीनों ने उसे पकड़ लिया औ...