गाज़ियाबाद, मई 17 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कालोनी में बुधवार शाम कार सवार तीन युवकों ने मेडिकल कैश कलेक्शन एजेंट की बाइक में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर कार सवार युवकों ने लोहे की राड व बेसबाल बेट से युवक की पिटाई की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आशीष वत्स इंद्रापुरी कालोनी में रहते है। उन्होंने बताया कि वह मेडिकल स्टोर पर दवा की सप्लाई व कैश कलेक्शन का कार्य करते है। बुधवार शाम इंद्रापुरी नाला रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कैश कलेक्शन करने गये थे। जब वह बाइक के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक के साथ रोड पर गिर गये। विरोध करने पर कार सवार तीन युवकों ने लोहे की राड व बेसबाल बेट से उनकी पिटाई की। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। आरोप ...