मेरठ, नवम्बर 6 -- दौराला। दौराला में सरधना मार्ग स्थित एक ढाबे पर खाना लेने पहुंचे बाइक सवार भराला गांव निवासी दो युवकों के साथ कार सवार तीन युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर कार सवारों ने बाइक में तोड़फोड़ की। युवकों ने भागकर जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। भराला निवासी आमिर ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि वह गांव निवासी अपने दोस्त के साथ दौराला में सरधना मार्ग स्थित एक ढाबे पर खाना लेने आया था। वह दोनों बाइक ढाबे के सामने खड़ी कर खाना लेने लगा। इस दौरान आई एक कार सवार तीन युवकों ने बाइक खड़ी करने को लेकर उनके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर कार सवार तीनों युवकों ने मारपीट करते हुए बाइक में तोड़फोड़ की। किसी तरह जान बचाकर दोनों थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने...