लखनऊ, दिसम्बर 2 -- ग्रेजुएट पास कार सवार शहर में घूम-घूमकर कई महीनों से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर रहे थे। एक पीड़ित की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर मंगलवार को गिरोह को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में दो ग्रेजुएट पास और एक शहर के नामचीन अस्पताल का वार्ड ब्वाय है। पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर 18 बैटरी बरामद की है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में मूल रूप से सुलतानपुर के लंभुआ का रहने वाला सर्वेश (इंदिरानगर सेक्टर 14), अभिषेक सिंह निवासी बाराबंकी बड्डुपुर (वार्ड ब्वाय), घुंघटेर का रहने वाला विकास सिंह (ड्राइवर), जमई निवासी बहराइच खुटैना चौराहा पयागपुर अरकापुर (चिनहट डूडा कालोनी) है। सर्वेश और अभिषेक दोनों ग्रेजुएट हैं। अभिषेक फरवरी 2025 में जेल से छूटा था। चोरों की निशानदेही पर ई-रिक्शा की 18 ...