लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ। बीकेटी में शनिवार की भोर कार सवार लोगों ने फूड कोर्ट का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना अंजाम देने में चार लोग शामिल थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकेटी पुलिस के मुताबिक द पिज्जा डाईन के मैनेजर अभिनय कुमार ने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि शनिवार की भोर करीब पौने पांच कार सवार चार लोग फूड कोर्ट पहुंचे। जहां इन लोगों ने ताला तोड़कर पिज्जा बनाने का सामान, कामर्शियल सिलेंडर, इनवर्टर व दो बैटरी, चार्जर, कुछ नकदी आदि चोरी कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...