प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। शहर के मक्का मस्जिद के समीप कार सवार युवक को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में रोक कर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि कार व मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। करेली थाना पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावारों की तलाश में जुटी है। पूरामुफ्ती के अबकरपुर सलाहपुर निवासी मोहम्मद सातिब ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मौसेरी बहन की कालिन्दीकुंज गेस्ट हाउस में शादी होनी थी। वह अपनी मौसेरी बहन को कार से करैलाबाग एक ब्यूटीपार्लर से छोड़कर वापस लौट रहा था। रास्ते में मक्का मस्जिद के समीप रहमान, सफवान व सफ्फू ने रोककर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपियों ने कार और मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दी। करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों...