कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेहरिया भट्टा के समीप एक कार सवार को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। कार सवार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नया टोला शिवमंदिर चौक निवासी आशीष कुमार झा के रूप में किया गया है। आरोपी के कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 18.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...