गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार किशोर ने हिंडन एयरफोर्स के पास स्कूटी सवार रक्षा मंत्रालय के उपनिदेशक समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी 20 मीटर तक घिसटती चली गई। उपनिदेशक के दोस्त ने किसी तरह कार को रुकवाकर किशोर को पकड़ लिया। कार में एक किशोरी भी थी। थाने में 22 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजेंद्र नगर सेक्टर-दो में रहने वाले चंद्रभानू चौधरी रक्षा मंत्रालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी ओर से थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि छह दिसंबर को दिन में करीब दो बजे वह अपने दोस्त अभिषेक कुमार के साथ स्कूटी से मोहन नगर रोड पर हिंडन एयरफोर्स के सामने से सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान एक और कार सवार किशोर-किशोरी ने पीछे से उनकी स्कूटी में जोरदार टक्...