रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- सितारगंज, संवाददाता। मीना बाजार मार्ग पर कार सवारों ने दूसरी कार को रोककर चालक समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले में पांच नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनोज सागर पुत्र पन्ना लाल सागर निवासी उत्तर गौजाजाली हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 सितम्बर की मध्य रात्रि बाद वह अपने दो साथियों के साथ कार से मीना बाजार की तरफ जा रहा था। पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार चालक ने उसकी कार को रोका। स्कॉर्पियो से जसवीर सिंह चौहान उर्फ जस्सू, फरीद उर्फ रहमान, नेपाली अधिकारी, आसिफ अंसारी निवासी खटीमा एवं अन्य चार लोग लाठी-डंडों एवं हथियारों के साथ बाहर आ गए। हथियारबंद लोगों को देखकर उसने अपनी ...