हाथरस, अगस्त 12 -- कार सवारों पर अचानक हमला कर की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज -(A) कार सवारों पर अचानक हमला कर की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज - कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव बौझिया का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बौझिया में कार सवारों पर अचानक से आरोपियों ने हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ किए जाने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बौझिया निवासी राजकुमार पुत्र पूरन सिंह 9 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे अपने दामाद राकेश पुत्र तेज सिंह निवासी मऊआ थाना मऊआ जिला दौसा राजस्थान हाथरस से अपने गांव बौझिया जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे रिषभ उर्फ काना, अरविन्द, भोला निवासी बौझिया, राम...