गुड़गांव, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद,संवाददाता। सेक्टर-89 में पियूष हाइट्स में 24 नवंबर की रात सोसाइटी में आए कार सवार की डिग्गी चेक करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की कार में सवार लड़कों ने अपने दोस्तों को बुलाकर सोसायटी के पांच गार्ड को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में उनके मोबाइल भी तोड़ दिए। पियूष हाइट्स सेक्टर-89 में गार्ड मुहैया करने वाली कंपनी के प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद सोसाइटी में प्रत्येक व्यक्ति की गाड़ी की डिग्गी चेक करने के लिए आदेश किए गए हैं। इसी के चलते 24 नवंबर की रात जब एक कार में सवार कुछ युवक सोसाइटी में आए तो वह मौजूद एक गार्ड ने कर की डिग्गी चेक करने के लिए बोला, तो इसी बात पर वह नाराज हो गए और उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। कार चालकों ने टेलीफोन पर 15-20...