नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा-1 में कार सवार चार युवकों ने मकान की देखरेख करने वाले सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बिजली के पैनल बॉक्स में टक्कर मारी थी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से झारखंड के रहने वाले वीरू पासवान ने पुलिस से शिकायत की कि वह सेक्टर अल्फा-1 स्थित मकान में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। वह मंगलवार की रात मकान के बाहर बने गार्ड रूम में बैठे थे। इसी बीच कार सवार युवकों ने गार्ड रूम के बाहर बिजली के पैनल बॉक्स में टक्कर मार दी। इससे पैनल बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर वीरू बाहर निकलकर आया तो कार सवों ने उसे भी पीटा। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ...