कौशाम्बी, फरवरी 21 -- तेज रफ्तार कार सवारों ने शुक्रवार की दोपहर तहसील से लौट रहे सिराथू चेयरमैन के भाई की बाइक में स्थानीय ओवरब्रिज पर टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर जमकर पीट दिया। फोन किए जाने के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित कस्बाइयों ने घटना स्थल पर ही चक्काजाम कर दिया। ओवरब्रिज से लेकर तहसील के आगे तक करीब पौन किलोमीटर लगभग डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया। इंस्पेक्टर ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। सिराथू नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव के भाई छोटेलाल यादव शुक्रवार को खसरा बनवाने स्थानीय तहसील गए थे। लौटते वक्त सिराथू ओवरब्रिज पर पीछे से आई एक्सयूवी कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इ...