नोएडा, जुलाई 22 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार चार युवकों को रास्ता न मिलना इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने ने ट्रैक्टर चालक को बेरहमी से पीट दिया। 19 जुलाई की दोपहर हुई घटना के मामले में सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी देवेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह पानी की सप्लाई का काम करते हैं। वह 19 जुलाई की दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रैक्टर के पीछे पानी का टैंकर लेकर जा रहे थे। सेक्टर-62 में अदानी कॉम्प्लेक्स के पीछे एक स्कॉर्पियो गाड़ी पीछे आ रही थी। चालक लगातार हॉर्न बजाकर रास्ता मांग रहा था। कुछ दूर चलने पर जगह मिलते ही उन्हें उसे रास्ता दे दिया। आरोप है कि कार सवार चार युवकों ने आगे गाड़ी खड़ी करके गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे लात-घूंसों से पीट...