कानपुर, दिसम्बर 9 -- चकेरी। कोयला नगर में रुपयों के लेनदेन के विवाद में कार सवार चार आरोपितों ने युवक को अगवा कर मारापीटा। फिर उसे छोड़कर भाग गये। पीड़ित युवक के पिता ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। कोयला नगर के शिवपुरम सतबरी रोड निवासी संदीप कुमार सागर के अनुसार उनका बेटा रिषभ सागर बीती सात दिसंबर की शाम साइकिल बनवाने सतबरी मार्केट जा रहा था। रास्ते में कार सवार सतबरी रोड निवासी साइमन जायसवाल समेत उसके साथी आलोक जायसवाल, प्रथम ठाकुर और अमन चौधरी ने रिषभ को रोक उसे अगवा कर लिया। फिर उसे हीरा नगर स्थित मुंगा मैदान ले गये। जहां पर रुपयों के लेनदेन के विवाद में आरोपितों ने रिषभ को मारापीटा। लोगों के जमा होने पर आरोपित उसे वहीं पर छोड़कर धमकाते हुए भाग गये। पीड़ित संदीप के कुछ परिचित लोगों ने उन्हें सूचना दी। मौके पर ...