बुलंदशहर, फरवरी 16 -- शिकारपुर। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हुड़दंगी बीयर पीते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से होकर दो दिन पहले कारों का काफिला गुजरा जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक युवक हुड़दंग मचाते रहे, परंतु कोतवाली के सामने से होकर निकलने के बाद भी पुलिस उनकी कोई धरपकड़ नहीं कर पाई। नगर में कोतवाली के सामने से होकर निकल रहे नुमाइश रोड पर एक दर्जन से अधिक युवक कारों में सवार होकर हुड़दंग करते व बीयर पीते हुए जा रहे थे। सरेराह हुड़दंग की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीओ शिव ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना अथवा शिकायत नही...