लखनऊ, अगस्त 19 -- चिनहट इलाके में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता को एसयूवी सवार दबंगों ने लोहिया पुल के नीचे रोककर अभद्रता की। उनके बाल पकड़कर घसीटा और कार में डालने का प्रयास किया। उनके ननदोई को जमकर पीटा। शोर सुनकर लोग जुटे तो आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक घटना 10 अगस्त की है। पीड़िता का कहना है कि वह लोहिया पार्क ओवरब्रिज से नीचे उतर कर यू टर्न ले रही थी। इस बीच सामने से आए एसयूवी सवारों ने उसकी कार के आगे गाड़ी लगा ली। नशे में धुत पांच लोग कार से उतर कर अभद्रता करने लगे। दबंगों ने साथ बैठे ननदोई पर हमला बोल दिया। वह बचाने के लिए दौड़ीं तो बाल पकड़कर खींच लिया। पीटा और धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से वह द...