अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार में शुक्रवार को कार सवारों ने बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी। विरोध करने पर सिपाही को पीट दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सोनू वालियान शुक्रवार को पुलिस लाइन से बाइक पर सुरक्षा विहार जा रहा था। जीटी रोड पर पहंुचते ही पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने सोनू के साथ मारपीट कर दी। यह देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शिवप्रताप स...