कानपुर, दिसम्बर 3 -- चकेरी। रामादेवी फ्लाईओवर पर कार सवार चार आरोपितों ने बाइक से जा रहे युवक को टक्कर मार सड़क पर गिरा दिया। फिर आरोपितों ने युवक को कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया। इसके बाद रास्तेभर युवक को मारापीटा, फिर रनियां के पास जंगल में आरोपितों ने युवक से दस हजार रुपये, अंगूठी, चेन और मोबाइल लूटकर भाग गए। पीड़ित किसी तरह से चकेरी थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। फतेहपुर के थाना बिन्दकी अंतर्गत छिपहाटी भोलानगर निवासी प्रदीप कुमार अनुसार, 30 नवंबर को वह सनिगवां में शादी समारोह में आए थे। यहां से वह देर रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रहे थे, तभी रामादेवी फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे कार सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे प्रदीप बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसके बाद...