लखनऊ, मई 19 -- कार सवार दबंगों ने सोमवार तड़के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीदपथ किनारे फीनिक्स पलासियो के पीवीआर कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रॉड से सिर फोड़ दिया फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हमले में घायल कर्मचारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें अलोपो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर ने फायरिंग की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि मारपीट हुई थी। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीवीआर आईनॉक्स के जीएम देवेश उपाध्याय के मुताबिक कर्मचारी प्रदीप, विशाल और ललित नाइट सिफ्ट खत्म कर सोमवार तड़के बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच कार सवार पांच से सात लोगों ने उन्हें शहीदपथ किनारे अहिमामऊ में ओवरटेक कर रोक लिया। कार से निकलते ही वह गाली-गलौज करने लगे। हाथों में डंडे, सरिया और रॉड के अलावा असलहा थे। कार सवारों ...