नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में कार सवार दबंगों ने फार्म हाउस पर काम कर रहे दो भाइयों पर सरिया और डंडे से हमला कर दिया। घायलों का कई दिन तक अस्पताल में उपचार चला। वारदात के 20 माह बाद न्यायालय के आदेश पर एक्सप्रेसवे थाने में एक नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। थाने में दी शिकायत में नगला नगली गांव निवासी किशोर गुप्ता ने बताया कि उसका गांव में फार्म हाउस है। बीते साल एक मार्च को दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने भाई मन्नू के साथ फार्म हाउस में खेती का काम कर रहा था। इसी दौरान बदायूं निवासी राहुल कार से आया। उसके साथ छह से सात अन्य लोग थे। ज्यादातर के हाथों में सरिया और डंडे थे। राहुल ने कार से नीचे उतरते ही शिकायतकर्ता और उसके भाई को गाली देनी शुरू कर दी। जान से मारने के इरादे से राहुल और उस...