मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद से रिश्तेदारी में मुजफ्फरनगर आए युवकों ने रॉन्ग साइड से कार निकालने का विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। भीड़ बढ़ने पर आरोपी अपनी चार साल की बच्ची को कार के अंदर ही लॉक करके मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को बचाया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को शहर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकल रहा था। इस कारण मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। इसी बीच देर रात आर्टिका कार सवार युवक चंद्रा सिनेमा के सामने से रॉन्ग साइड से कार निकालने लगे। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली ने कार सवारों को रोका तो उन्होंने उससे अभद्रता कर दी। विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ...