नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- यूपी के सहारनपुर में तीन दिन पहले पिकअप चालक हामिद अली की हत्या का खुलासा हुआ है। कारसवारों ने कार में साइड लगने पर हामिद की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार और डंडा बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। रविवार को कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात गांव खेड़ा अफगान में कार में पिकअप की साइड लग गई थी। इसके बाद कहासुनी हो गई थी। कार सवार दो युवकों ने पिकअप का पीछा कर चालक हामिद अली की पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शनिवार को नकुड़-सहारनपुर रोड से आरोपी मोहित और मनीष निवासी गांव चापरचिड़ी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार व एक डंडा भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार में साइड लगने के बाद हामिद से कहासु...