सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्रांतर्गत फंदपुरी चौकी के निकट कार सवार युवकों ने पिकअप चालक से कहासुनी होने के बाद उसकी पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में सनसनी फैल गई। परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। देर रात तक हंगामा जारी रहा। खेड़ा अफगान निवासी 40 वर्षीय हामिद अली पिकअप से शुक्रवार देर शाम खेड़ा अफगान से शहर की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि कस्बे से निकलते ही कार से उसकी पिकअप की टक्कर हो गई। जिसे लेकर सवार कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हुई। जिसके बाद हामिद अली पिकअप लेकर वहां से निकल गया। आरोप है कि वह जैसे ही फंदपुरी चौकी के निकट गांव मोहद्दीनपुर के समीप पहुंचा, तभी कार से पीछा कर रह...